एक (मा. उमा भारती जी , मा. मुलायम सिंह यादव जी व् कोँग्रेस पार्टी से क्षमा याचना सहित )
देश के दो बड़े विपक्षी नेताओं - उमा भारती व मुलायम सिंह यादव ने बड़े - बड़े भाषणों में कहा कि देश में अगर वाल मार्ट आएगा तो अपने हाथ से आग लगाएंगें .
हमारे शहर के एक काँग्रेस समर्थक सेठ अगरवाल साहेब ने अगले दिन अपने डिपार्टमेंटल स्टोर का नया नामकरण करके बोर्ड लगवा दिया "अगर वाल मार्ट ".
वाल मार्ट खुलने कि ख़बर उमा भारती व मुलायम सिंह यादव तक पहुँची तो दोनों माचिस लेकर दौड़े और अगरवाल मार्ट के सामने पहुँच कर ठिठके, फिर एक दूसरे से कहने लगे "पहले आप - पहले आप ".
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दो
अभय व अजय सैलून में बाल कटाने गए थे . बाद में अजय ने अभय से पूछा "तुम बाल कटाते समय आँखें क्यों बंद किये रहे ?
अभय : बालों में कंघा व कैंची फिरने का पूरा मज़ा लेने के लिए .
अजय : अरे तुम्हें डर नहीं लगा ?
अभय : डर किस बात का ? पैसे पूरे ले रहा है तो बाल ठीक काटेगा ही .
अजय : हाँ भाई तुम तो अभय हो , तुम क्यों डरो ? अरे उसके हाथ में कैंची थी कहीं आँख में भोंक देता तो ? या उस्तरे से गरदन रेत देता तो ?
अभय : अरे उसे पता है कि हमारी पाकेट में मार कर छीनने लायक पैसे नहीं हैं . अगर होते तो उसके मामूली सैलून में आते ? किसी फाइव स्टार होटल के पार्लर में न जाते ?
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
देश के दो बड़े विपक्षी नेताओं - उमा भारती व मुलायम सिंह यादव ने बड़े - बड़े भाषणों में कहा कि देश में अगर वाल मार्ट आएगा तो अपने हाथ से आग लगाएंगें .
हमारे शहर के एक काँग्रेस समर्थक सेठ अगरवाल साहेब ने अगले दिन अपने डिपार्टमेंटल स्टोर का नया नामकरण करके बोर्ड लगवा दिया "अगर वाल मार्ट ".
वाल मार्ट खुलने कि ख़बर उमा भारती व मुलायम सिंह यादव तक पहुँची तो दोनों माचिस लेकर दौड़े और अगरवाल मार्ट के सामने पहुँच कर ठिठके, फिर एक दूसरे से कहने लगे "पहले आप - पहले आप ".
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दो
अभय व अजय सैलून में बाल कटाने गए थे . बाद में अजय ने अभय से पूछा "तुम बाल कटाते समय आँखें क्यों बंद किये रहे ?
अभय : बालों में कंघा व कैंची फिरने का पूरा मज़ा लेने के लिए .
अजय : अरे तुम्हें डर नहीं लगा ?
अभय : डर किस बात का ? पैसे पूरे ले रहा है तो बाल ठीक काटेगा ही .
अजय : हाँ भाई तुम तो अभय हो , तुम क्यों डरो ? अरे उसके हाथ में कैंची थी कहीं आँख में भोंक देता तो ? या उस्तरे से गरदन रेत देता तो ?
अभय : अरे उसे पता है कि हमारी पाकेट में मार कर छीनने लायक पैसे नहीं हैं . अगर होते तो उसके मामूली सैलून में आते ? किसी फाइव स्टार होटल के पार्लर में न जाते ?
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment